लातेहार। जिले की चंदवा (पश्चिमी) पंचायत मुखिया संगीता लकड़ा छह जनवरी को दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय पंचायत से पार्लियामेंट 2.0 कार्यक्रम में शिरकत किया. यह आयोजन राष्ट्रीय महिला आयोग, लोकसभा सचिवालय और आदिवासी मामलों के मंत्रालय ने संंविधान सदन के केंद्रीय हॉल में किया था.उदघाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला ने किया.
Advertisement
उल्लेखनीय है कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यशाला के साथ कई सत्र होंगे. प्रतिभागियों को नए संसद भवन, संविधान सदन, प्रधानमंत्री संग्रहालय और राष्ट्रपति भवन ले जाया जाएगा. उन्हें भारत की विधायी प्रक्रिया और लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज की गहन जानकारी प्राप्त करायी जायेगी.






