SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
मनिका

पैदल व मोटरसाइकिल से डीसी एसपी पहुंचे खीराटांड़, लगायी जनता दरबार

लातेहार। जिले के मनिका प्रखंड के बिशुनबांध पंचायत के खीरा खाड़ गांव मे शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई व उप विकास आयुक्‍त सुरजीत सिंह समेंत कई अधिकारियों ने भाग लिया. बता दें कि खीराखाड़ गांव मूलभूत सुविधा से वंचित रहने के कारण अति पिछड़ा हुआ है. गांव में सड़क, बिजली, व पानी की समस्या विकराल है. गांव में सड़क नहीं रहने के कारण जिला स्‍तरीय पदाधिकारियों को मोटरसाइकिल से काफी परेशानियों के बाद चार किलोमीटर की दूरी तय कर खीराखाड़ गांव पहुचे.

Advertisement

गांव के स्कूल के पास जनता दरबार का आयोजन किया गया. यहां कई विभागों के स्‍टॉल लगाये गये थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार व अंचल अधिकारी नंद कुमार राम ने उपायुक्‍त व पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. स्वयं सहायता समूह सखी मंडल के महिलाओं ने पदाधिकारियों को पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि यह गांव बिजली, पानी व सड़क की समस्या से जूझ रहा है. उन्‍होने कहा क‍ि इस गांव को शीघ्र ही प्राथमिकता के तौर मूलभूत सुविधायें मुहैया कराई जाएगी.  पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि ग्रामीण अपनी किसी भी समस्या को लेकर पुलिस के पास सकते हैं. उन्‍होने ग्रामीणों से शिक्षित हो कर समाज से जुड़ कर रहने की बात कही.

Advertisement

कार्यक्रम में फूलों झानों योजना के तहत सोबतिया देवी मंजू तिग्गा को 50 हजार रूपये,  कमला स्वयं सहायता समूह को 3 लाख का चेक, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत तीन लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम के उपरांत डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी ने पूरे गांव का भ्रमण किया. ग्रामीणों से समस्या से रूबरू हुए.

Advertisement

ग्रामीण ने भी अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया.  उपायुक्त श्री गुप्ता ने मनरेगा के तहत गांव में कोई कार्य नहीं रहने के कारण स्थानीय मुखिया को फटकार लगायी. जनता दरबार को ले कर प्रशासन सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गांव में जमे हुए थे. हालांकि कार्यक्रम समाप्ति के बाद डीसी- एसपी समेत तमाम पदाधिकारियों ने गांव में ही भोजन किया.

Advertisement

हालांकि गांव से वापसी के समय अज्ञात लोगों ने रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर रख कर रास्ता को अवरुध किया. इसे ले कर यहां कई प्रकार की चर्चा रही.  कार्यक्रम में अपर समार्हत्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डा अवधेश सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेब्रम, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी और डीपीआरओ डा चंदन आद‍ि मौजूद थे.

 

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button