राज्य
संगठन की मजबूती के बल पर अपने दम पर सरकार बनायेगें: बैजनाथ राम.
झामुमो का प्रखंड सम्मेलन में भाजपा नेता ने थामा झामुमो का दामन
लातेहार। पूर्व मंत्री सह झामुमो के केद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने कहा कि संगठन के नीति व सिद्धांतों को गांव गांव व जन जन तक पहुंचाना आवश्यक है. संगठन के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करने से ही संगठन मजबूत होगा. संगठन की मजबूती के बल पर ही झामुमो अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच पायेगी.
Adertisement
इसके लिए झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को संगठित हो कर कार्य करना होगा. कार्यकर्ताओं के बदौलत ही कोई संगठन मजबूत व कमजोर होती है. श्री राम सोमवार को बालूमाथ के होटल प्रतीक्षा के सभागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. आगे कहा कि झामुमो और संगठनों की तरह नहीं है. यहां हर एक छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को उतना ही सम्मान दिया जाता है, जितना संगठन के बड़े लोगों को.
Adertisement
जिला संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शहदेव ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है. कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों के साथ हमेशा खड़ा रहा है. संयोजक मंडल के सदस्य शमशुल होदा ने कहा कि झामुमो की नीति सबों को साथ लेकर चलने की रही है. झामुमो नेता जुनैद अनवर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी तन्मयता से पार्टी की मजबूती के लिए कमर कस चुके हैं. इससे पूर्व सम्मेलन में अतिथियों का संगठन का पट्टा पहना कर सम्मानित किया गया.
Adertisement
बालूमाथ प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में 15 सदस्यीय पंचायत कमिटी गठित करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में ही भाजपा के नेता मनोज यादव ने भाजपा छोड़कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. बैजनाथ राम ने पार्टी का पट्टा व सदस्यता रसीद देकर मनोज यादव को पार्टी में शामिल कराया. संचालन मो इमरान ने किया.
Adertisement
मौके पर जिप सदस्य विनोद उरांव, वारिश अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव, प्रखंड संयोजक मंडल के ऐश्वर्य उरांव, प्रदीप गंझू, औरंगजेब खान, रीना उरांव, सीता उरांव, फूलमणि देवी, गुडी देवी, देवंती देवी, बृजलाल गुप्ता, साबिर अंसारी, मुनाजिर हुसैन, डॉ प्रभात मिंज, ननकू साव, राजेश यादव, संजीत लाल शाहदेव, अबुल भाई, माइकल कुजूर, ग़ुंदू उरांव, इनामुल अंसारी, कपिलदेव उरांव, परमेश्वर गंझु, मो हाफिज सरफराज अंसारी समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन उदय उरांव ने किया.
Adertisement




