
लातेहार। शुक्रवार की सुबह आठ बजे हुई ओलावृष्टि और आंधी-तूफान बारिश के कारण महुआडांड़ प्रखंड का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस ओलावृष्टि प्रखंड के लगभग 60 प्रतिशत आम के मंजर झड़ गये. महुआ के फलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा खेतों में लगे गेंहू व प्याज, लहसुन व टमाटर की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.
Advertisement
महुआडांड़ में गेंहू की खेती करने वाले किसान सुनील नगेसिया ,अरशद अली, दहदीरवा नगेसिया, मंसू नगेसिया व मनीष सिंह ने बताया की ओलावृष्टि ने करीब तीस एकड़ में लगे गेंहू की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. उन्होने प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है. इधर तेज आंधी-तूफान से बेलटोली गांव जाने वाले सड़क पर विशाल पेड़ गिर गया. जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. ग्रामीणों ने पेड़ काटकर सड़क साफ किया.
Advertisement
डाल्टनगंज रोड में नये पेट्रोल पंप के पास बने अरविंद कुमार की गुमटी अपने जगह से उखड़कर दस फीट पिछे पलट गया. अरविंद कुमार ने कहा महिला समूह से लोन लेकर फिलहाल ही दुकान खोले थे. लगभग 15 हजार का नुकसान हुआ है. रामपुर स्थित आदर्श नगर में जलमीनार में लगे सोलर प्लेट उड़ गया. बारिश और आंधी-तूफान से सुबह से ही बिजली सप्लाई बाधित है. सब स्टेशन महुआडांड़ के पास लगे ट्रांसफर सहित पोल गिर गया. गुमला जिला के जरागी और महुआडांड़ रूट में बेक्रडाउन होने से बिजली सप्लाई बाधित है. रूक-रूक के बारिश होने से बिजली मरम्मत करने में काफी दिक्कत आ रही है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



