lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

ग्रामीणों के विरोध के बाद तोड़ा गया गार्डवाल

आजसू जिला अध्‍यक्ष ने लगाया घटिया कार्य कराने का आरोप

लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र के करकट स्थित वार्ड नंबर एक में गार्डवाल का निर्माण कराया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में अनियमितता और घटिया सामग्रियों का के उपयोग करने का आरोप आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष अमीत पांडेय ने लगाया है. श्री पांडेय ने कहा कि गार्डवाल निर्माण के दौरान पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है.

विज्ञापन

कार्य स्‍थल पर बिना किसी विभागीय अभियंता के कार्य कराया जा रहा है. उन्‍होने इसमें कनीय अभियंता व संवेदक की मिलीभगत से इंकार नहीं किया है. उन्‍होने कहा कि अगर ऐसे गार्डवाल क निर्माण हुआ तो यह एक बरसात में ही बह जायेगा. उन्‍होने कहा कि प्राक्‍कलन के अनुसार गार्डवाल में पहले बुनियाद की ढलाई कर ईंटों की जुड़ाई होना चाहिए. लेकिन संवेदक ने बिना ढलाई किए ही ईंटों की चुड़ाई कर दी है.

विज्ञापन

इस अनियमितता की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया. विरोध के बाद संवेदक ने गार्डवाल तोड़कर पहले ढलाई की और फिर से निर्माण कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही है. मौके पर अयोध्‍या प्रसाद व विकास जायसवाल आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button