cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

त्‍यौहारों में रहेगी सोशल मीडिया पर विशेष नजर, अफवाह फैलायी तो होगी कार्रवाई: डीसी

लातेहार। ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखने की आवश्यकता है.

विज्ञापन

उन्होंने ईद, सरहुल और रामनवमी का त्योहार है. उन्‍होने सभी त्योहार में शांति बनाये रखने में सहयोग करने की अपील जिला वासियों से की. उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को रामनवमी पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरी चौकसी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक करने तथा फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को रामनवमी जुलुस निकाले जाने के दौरान  बिजली काटने का निर्देश दिया गया. उन्होंने अखाड़ा संचालकों को जुलुस के साथ जेनेरेटर एवं लाइट की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि आगामी पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो इसके लिए पूर्व से तैयारी करने की आवश्यकता है. उन्होंने अंचल अधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूर्व में ही जुलुस के रूट मुआयना करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाएगी.

विज्ञापन

सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सद्भाव में विघ्न उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरूद्ध विधिसम्मत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  साइबर सेल 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा है. जुलुस के दौरान अभद्र गाने नहीं बजे इसके लिए डीजे संचालक से बांड भरवाया जायेगा. असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरा की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं गश्ती करने का निर्देश दिया.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, लातेहार विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button