cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

अलविदा जुमा में मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़,अमन व चैन की मांगी दुआ

लातेहार। पाक रमजान के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमा के मौके पर जिले के मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने अलविदा जुमा की नमाज पढ़ कर देश व दुनिया में अमन व चैन की दुआ मांगी. जिला मुख्‍यालय के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद में काफी संख्‍या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी. जिला मुख्‍यालय के अमवाटीकर, पोचरा, इचाक, नावागढ़, तरवाडीह डीही व मुरूप आदि ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में नमाजियों ने नमाज पढ़ा.

विज्ञापन

महुआडांड़ के जामिया नुरिया ज्याउल इस्लाम (जामा मस्जिद) मस्जिदें गौसिया, मदीना मस्जिद समेत प्रखंंडके विभिन्न मस्जिदों में अकीदतमंदों ने अकीदत व एहतराम के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा की. तपती धूप और गर्मी के बावजूद नमाजियों और रोजेदारों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी.  छोटे छोटे बच्चों में भी नमाज़ पढ़ने को लेकर काफी उत्साह नजर आया. नमाज से पहले ही सभी लोग मस्जिद में पहुंच कर नमाज के लिए अपने अपने स्थान में बैठ गए और वक्ते मुकर्ररा पर सभी मस्जिदों में नमाज अदा किया गया.

विज्ञापन 

जामिया नुरिया ज्याउल इस्लाम (जामा मस्जिद) में मौलाना रियाजउद्दीन रिजवी साहब मस्जिदें गौसिया, इमाम कारी मुनव्वर सईद साहब, मदीना मस्जिद में हाफिज खालिद साहब के द्वारा नमाज अदा कराई गई. जुम्मा नमाज के बाद लोगों ने सदका फितरा जकात भी अदा किया. नमाज से पूर्व सभी मस्जिदों के ओलमाए एकराम के द्वारा रमजान के एहतराम,इस माहे मुबारक में ज्यादा से ज्यादा इबादत करने, क़ुरान पाक की तिलावत करने, गरीब व मिसकीनो का हक अदा करने अलविदा जुमा के नमाज की फजीलत समेत अन्य जानकारी उपस्थित लोगों को दी. सभी मस्जिदों में ईद के नमाज के वक्त को लेकर विचार-विमर्श समय मुकर्रर किया गया. महुआडांड़ के जामा मस्जिद में सुबह नौ बजे ईद उल फितर के नमाज का समय रखा गया.

नमाज का वक्‍त मुकरर्र किया गया

बालूमाथ (लातेहार)। गुरुवार की रात बाद नमाज-ए-ईशा ईद की नमाज का वक्त मुकर्रर करने के लिए अंजुमन सुबहानुल मुस्लिमीन की बैठक जामा मस्जिद परिसर में आयोजित की गयी. अध्‍यक्षता अंजुमन सुबहानुल मुस्लिमीन के सदर हाजी शब्बीर ने की. बैठक में बालूमाथ शहर के सभी मस्जिदों के मस्जिद कमिटी के ओहदेदार व ईदगाह कमिटी के सदर ने शिरकत की. सर्वसम्मति से ईद-उल-फितर की नमाज़ बालूमाथ स्थित ईदगाह में अदा करने का निर्णय लिया गया. सुबह सवा नौ बजे ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अंजुमन सुबहानुल मुस्लिमीन के सेक्रेटरी मौलाना जियाउल्लाह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. बालुमाथ में सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा कर देश व दुनिया की सलामती व अमन ओ चैन की दुआ मांगी गयी.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button