cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍य

मौत के बाद सड़क जाम, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, परिजनों का आरोप पुलिस की पिटायी से हुई है मौत

Road blocked after the death, family members allege that he died due to police beating

लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के जालिम खुर्द गांव के सुखन प्रसाद (55) वर्ष की मौत हो गयी. उनकी मौत के बाद परिजनों ने शव के साथ बुधवार को शहर के धर्मपुर मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा की गयी पीटायी में उनकी मौत हुई है. परिजनों ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पिछले 12 मई की रात पुलिस सादे लिबास में उनके घर आयी थी और घर के लोगों की बेरहमी से पिटायी की. महिला और बच्‍चो की भी पीटाई की गयी. मोबाइल व अन्‍य सामान भी लूट लिये. इस पिटाई में अंदरूनी चोट लगने से वजह से सुखन प्रसाद (हेरहंज) की मौत हो गयी.

सड़क जाम की सूचना पर जालिमखुर्द गांव की मुखिया सुनीता देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार व अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्‍पो मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से जाम हटाने का आग्रह किया. इधर पुलिस ने  इस घटना से इंकार किया. पुलिस का कहना है कि अवैध निर्माण की सूचना पर पुलिस गांव गयी थी, वहां ग्रामीणों के द्वारा उन पर हमला किया गया था. इसमें थाना प्रभारी समेंत आठ पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं. पुलिस ने इस मामले में  पांच लोगों को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया है. इनमें रौशन कुमार पिता अजय सिंह, पिंटू कुमार पिता स्व. लल्लू प्रसाद, सुनिल कुमार पिता राजकेश्वर गुप्ता, पंकज कुमार पिता गणेश प्रसाद और जितेन्द्र कुमार साव पिता मिथलेश प्रसाद शामिल हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस झूठे मुकदमे में उन्‍हें फंसा कर जेल भेजा है. प्रदर्शनकारी इन पांचों पर से मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे थे.जाम नहीं हटता देख कर पुलिस को हल्‍का लाठी चार्ज करना पड़ा. एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि शव का पोस्‍टमार्टम करने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. पोस्‍टमार्टम रिर्पोट आने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button