SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथ

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने बालूमाथ-पांकी पथ को किया जाम.

Adverisement
HAZI TEXTILES,BALUMATH, LATEHAR

बालूमाथ (लातेहार):– बुधवार की शाम हेरहंज थाना क्षेत्र के लावागड़ा बस स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुधमटिया निवासी वृद्ध किसान जमादार भगत की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध किसान जमादार भगत अपने खेत तैयार करने के पश्चात हर-बैल लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान एक अज्ञात वाहन वृद्ध किसान को अपने चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही वृद्ध किसान जमादार भगत की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे.

Advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में बालूमाथ-पांकी SH-10 मुख्य पथ को लावागड़ा बस स्टैंड के समीप जाम कर दिया है. जाम की सूचना पर हेरहंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन कोयला परिवहन में लगे हाइवा से दुर्घटनाएं होती हैं. परंतु इस पर कोई नियंत्रण नहीं किया जाता है. प्रशासन जनता के हित में निर्णय लेने के बजाय कॉरपोरेट घरानों के इशारों पर काम करती है. वर्षों से नो इंट्री की मांग की जा रही है लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था.

Advertisement
Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button