SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
झारखंडबरवाडीह

छठ घाट की सफाई जोरों पर, जेसीबी का हो रहा है इस्‍तेमाल

पर्व की पवित्रता और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर समिति सक्रिय

बरवाडीह (लातेहार)। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बरवाडीह में तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी हैं। शुक्रवार को आदर्श नगर छठ पूजा समिति, बरवाडीह की ओर से घाटों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। समिति के सदस्य जेसीबी मशीन की सहायता से घाट की मिट्टी समतल कर रहे हैं और आसपास के क्षेत्र की सफाई कर उसे आकर्षक रूप देने में जुटे हैं। इस मौके पर शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. पवन कुमार के सौजन्य से यह कार्य कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि दीपक राज, सचिव मयंक विश्वकर्मा, अधिवक्ता प्रिंस गुप्ता और संजू श्रीवास्तव सहित कई सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि छठ घाट की सफाई का कार्य हर वर्ष समिति की प्राथमिकता रहती है। इस बार भी हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। घाट को समतल करने, साफ-सफाई, और प्रकाश व्यवस्था की पूरी तैयारी की जा रही है ताकि सभी लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना कर सकें। कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि दीपक राज ने कहा कि छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और आस्था का उत्सव है। ऐसे अवसर पर घाट की स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों के सहयोग से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आदर्श नगर छठ घाट इस बार जिले का एक मॉडल घाट बने। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी समिति सजग है। सभी से अपील की गई है कि घाट परिसर की पवित्रता बनाए रखें और सहयोग करें।

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button