fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

डूमारो के दामोदर नदी से अवैध बालू का धंधा चरम पर

पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध धंधा चल रहा है: मुखिया 

चंंदवा (लातेहार): थाना क्षेत्र के डूमारो पंचायत  के दामोदर नदी से इन दिनों अवैध बालू का धंधा चरम पर है.  आरोप है कि अवैध धंधेबाज दिन के उजाले में दामोदर नदी से बालू का उठाव कर पंचायत सचिवालय डूमारो से लगभग पचास पचहत्तर मीटर की दूरी पर स्टाॅक कर रहे है. उस स्टाॅक बालू को रात के अंधेरे में बड़ी गाड़ियों से नजदीक के शहर मैक्लुस्कीगंज, खलारी, बिजूपाड़ा समेत रांची जैसे बड़े शहरों में ले जा कर महंगे दामों में बिक्री किया जाता है. बताया जाता  है कि इस बालू उठाव से ग्रामीण काफी त्रस्त हैं. दिन में बालू उठाव होने से सड़क से उड़ने वाले धूल फांकने  के लिए ग्रामीण मजबूर हैं. कई गांव वालों ने बताया कि वे इस अवैध धंधे का विरोध इस कारण नहीं कर पाते है कि  इस अवैध धंधे के पीछे पुलिस और उग्रवादी अपराधी तत्वों का संरक्षण रहता है,  किसी तरह की अनहोनी के भय से वे   इन लोगों का विरोध नहीं कर पाते हैं.

अवैध धंधेबाज मेरी बात नहीं सुनते: मुखिया

अवैध बालू उठाव के बाबत डूमारो पंचायत की मुखिया सुनीता खलखो कहती हैं कि धंधेबाज उनकी बातें नहीं सुनते हैं. पंचायत के द्वारा उपलब्ध चलान नहीं लेते हैं. उन्होंने मैक्लुस्कीगंज थाना की मिलीभगत से धंधा करने का आरोप लगाया.  उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने अंचलाधिकारी, चंदवा को ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में से चुकी है. उन्होंने बताया कि  पूर्व के सीओ को लिखित तौर पर भी सूचना दे चुकी है.  लेकिन आज तक इसके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

जानकारी है कारवाई की जाएगी: डीएमओ 

इस संबंध में डीएमओ, लातेहार नदीम सफी ने कहा कि डुमारो से बालू उठाव की जानकारी उन्हें मिली है. उन्होंने कहा कि  एक दो दिनों में कार्रवाई की जायेगी.

पूछे जाने पर भड़क गए थाना प्रभारी

 डूमारो पंचायत की मुखिया के द्वारा इस अवैध धंधे में मैक्लुस्कीगंज थाना की मिलीभगत के आरोपों पर पक्ष कथन लेने के लिए जब  संवाददाता ने थाना प्रभारी से पक्ष लेने का प्रयास किया तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि कोई कुछ कहेगा और आप सुन लेंगे. यह चंदवा थाना का मामला है और आप हमसे पक्ष ले रहे हैं.

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Related Articles

Back to top button