राज्य
सांसद से कोलकाता-मदार एक्सप्रेस ट्रेन का लातेहार में ठहराव कराने की मांग

-
सासंद से लातेहार वासियों को काफी अपेक्षायें
-
सांसद के पहल पर कई ट्रेनों का लातेहार, छिपादोहर व बरवाडीह में हो चुका है ठहराव

लातेहार। कोलकाता से खुल कर राजस्थान के मदार जंक्शन (अजमेर) तक जाने वाली साप्ताहिक कोलकाता-मदार एक्सप्रेस ट्रेन (19607-19608) का ठहराव लातेहार रेलवे स्टेशन में कराने की मांग सांसद कालीचरण सिंह से स्थानीय लोगों ने की है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने सांसद श्री सिंह को संबोधित एक ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह को सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि कोलकाता-मदार एक्स्प्रेस का लातेहार रेलवे स्टेरशन में ठहराव नहीं है. उक्त- ट्रेन का झारखंड के धनबाद, कतरासगढ़, चंद्रपूरा, फुसरो, बोकारो थर्मल, रांची रोड, डालटनगंज व गढ़वा रोड में ठहराव है. रांची रोड के बाद तकरीबन 190 किलोमीटर के बाद सीधा डालटनगंज में ठहराव है. बीच में किसी भी स्टेशन मे इस ट्रेन का ठहराव नहीं है.

ज्ञापन में कहा गया है कि लातेहार एक जिला मुख्यालय है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर लातेहार रेलवे स्टेंशन को अमृत स्टेशन के रूप में चिन्हित किया गया है. यहां यात्रियों को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में रेलवे मंत्रालय प्रयासरत है. रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है. ऐसे में उक्त ट्रेन का अमृत रेलवे स्टेशन लातेहार में ठहराव नहीं होना अत्यंत पीड़ाजनक है.




