SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

कांग्रेस का संगठन सृजन के तहत पंचायत कमिटी का गठन

सोमरा उरांव बने पंचायत अध्यक्ष

Advertisement

बालूमाथ (लातेहार)।  कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत प्रखंड के धाधू पंचायत में पंचायत कमिटी का गठन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड पर्यवेक्षक पंकज तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात, पश्चिम मंडल अध्यक्ष कर्मदेव भगत उपस्थित रहे. पंचायत कमिटी के गठन के दौरान सोमरा उरांव को सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

Adverisement
Advertisement

इस मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने अपने विचार भी रखे पंकज तिवारी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को जमीनी मजबूती करना है. धाधू पंचायत में कमिटी का गठन इसी दिशा में एक अहम कदम है. हर पंचायत में कांग्रेस की मजबूत कमिटी बनाकर राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करेंगे.

Advertisement

प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात ने कहा कि यह सिर्फ कमिटी का गठन नहीं है, बल्कि एक जनआंदोलन की शुरुआत है. जनता आज फिर से कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रही है. हर कार्यकर्ता को संगठन की रीढ़ बनाएंगे. कर्मदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती रही है और करती रहेगी. पंचायत स्तर तक संगठन को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है. हम हर गली, हर टोले तक पहुंचकर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे. कार्यक्रम में सुरेश टाना भगत ,अरमान,नरेश गंझू,सोनम देवी, आरती कुमारी, महताब,मोबसिर एवं ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने पंचायत अध्यक्ष सोमरा उरांव को बधाई दी और कांग्रेस पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button