53 वें चक्रव्यूह-2024 खेलकूद प्रतियोगिता में संत जोसफ प्लस टू महुआडांड़ का शानदार प्रदर्शन
25 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया और 26 पदक हासिल किये

महुआडांड़। रांची के खेलगांव स्टेडियम में गत 15 और 16 नवंबर को 53 वां चक्रव्यूह-2024 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में दुमका, हजारीबाग, एमपी और रांची जेसुइट धर्मप्रांत के 23 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. संत जोसफ प्लस टू स्कूल, महुआडांड़ के 25 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया औरकुल उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 26 पदक हासिल किये्. सीनियर वर्ग के अभिजीत कुजूर ने 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीते. असीम एक्का ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. रविंद्र आईंद ने हाई जंप में रजत पदक जीता.
Advertisement
जबकि बालिका वर्ग में अमिता केरकेट्टा ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का एहसास कराया. जूनियर बालिका वर्ग में निशु केरकेट्टा ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक और एक हजार रुपये नकद पुरस्कार जीता. बालक वर्ग ने कुल 10 पदक जीते. जबकि बालिका ने 16 पदकों के साथ संत जोसफ प्लस टू स्कूल, महुआडांड़ का गौरव बढ़ाया. इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर दिलीप एक्का ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्रतियोगिता में छात्रों की जिम्मेदारी मोती सोहन मिंज ने बखूबी निभाई.
Advertisement





