lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

लातेहार में लगातार बढ़ रही पशु चोरी की घटनायें

लातेहार।  लातेहार शहर में इन दिनों मवेशी चोरी की घटनाये बढ़ गयी हैं. शहर के मेन रोड स्थित सुधा वस्त्रालय के संचालक गुंजन कुमार शौंंडि की गाय रविवार की मध्य रात्रि करीब 2:21 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई. इसी तरह धर्मपुर निवासी पांडेयपूरा स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष कुमार सिन्हा की गाय भी उनके घर से पांच सितंबर की रा‍त्रि चुरा ली गयी थी. दोनों घटनाओं के बाद पीड़ितों ने लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को आवेदन देकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने जुबली चौक के आगे राठौर कॉम्प्लेक्स के पास एक पिकअप वाहन में गायों को लादकर फरार हो गए. गुंजन कुमार ने बताया कि गाय रोज़ की तरह दुकान के पास बंधी थी. देर रात संदिग्ध हरकतें महसूस होने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा. जिसमें  जबरन गाय ले जाते हुए देखा गया. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत है और पुलिस से कड़ी निगरानी व कार्रवाई की मांग की जा रही है. बता दें कि इससे पहले शहर के चटनाही से सुनील प्रसाद की एवं बाइपास रोड से भी गायों की चोरी हो चुकी है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button