


प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने जुबली चौक के आगे राठौर कॉम्प्लेक्स के पास एक पिकअप वाहन में गायों को लादकर फरार हो गए. गुंजन कुमार ने बताया कि गाय रोज़ की तरह दुकान के पास बंधी थी. देर रात संदिग्ध हरकतें महसूस होने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा. जिसमें जबरन गाय ले जाते हुए देखा गया. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत है और पुलिस से कड़ी निगरानी व कार्रवाई की मांग की जा रही है. बता दें कि इससे पहले शहर के चटनाही से सुनील प्रसाद की एवं बाइपास रोड से भी गायों की चोरी हो चुकी है.