lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

महिलायें स्‍वरोजगार से जुडे परिवार व समाज के विकास में योगदान दें: पूनम देवी

लातेहार। नावागढ़ पंचायत सचिवालय प्रांगण में गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के बैनर तले नावागढ़ आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने किया. मौके पर जेएसएलपीएस के सुजीत कुमार, आलोक कुमार, शीशी पंचायत की मुखिया, सामुदायिक समन्वयक एवं सीएलफ पदाधिकारी मौजूद थे.मौके पर जिप अध्‍यक्ष ने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपने परिवार व समाज के विकास में योगदान दें. उन्होंने सखी मंडलों की भूमिका को सराहते हुए उनके प्रयासों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया.

अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता व अंग वस्त्र भेंट कर किया गया. सभा में संकुल संगठन का वार्षिक लेखा-जोखा सीएलएफ लेखापाल संगीता देवी व मैनेजर केशवर राम ने प्रस्तुत किया. उन्‍होने बताया कि  संकुल को इस वर्ष शुद्ध आय 11 लाख प्राप्त हुई है. बैठक में सखी मंडलों की आर्थिक गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए ऋण सुविधा का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया. इस अवसर पर सीएलएफ पदाधिकारी, लाखिया देवी, अनीता देवी,जूलिया ,दीपिका,अनीता,सपना ,तबिला आदि बड़ी संख्या में सखी मंडल की महिला दस्य मौजूद थीं.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button