


अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता व अंग वस्त्र भेंट कर किया गया. सभा में संकुल संगठन का वार्षिक लेखा-जोखा सीएलएफ लेखापाल संगीता देवी व मैनेजर केशवर राम ने प्रस्तुत किया. उन्होने बताया कि संकुल को इस वर्ष शुद्ध आय 11 लाख प्राप्त हुई है. बैठक में सखी मंडलों की आर्थिक गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए ऋण सुविधा का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर सीएलएफ पदाधिकारी, लाखिया देवी, अनीता देवी,जूलिया ,दीपिका,अनीता,सपना ,तबिला आदि बड़ी संख्या में सखी मंडल की महिला दस्य मौजूद थीं.