lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

वाहन चेकिंग अभियान में 20 वाहनों का किया गया चालान

40,500 बतौर जुर्माना वसूला गया

लातेहार। जिले में चल रहे राज्यव्यापी वाहन चेकिंग अभियान के तहत लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर गुरुवार को एक विशेष जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में लातेहार परिषद भवन के पास संचालित किया गया. अभियान में परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने भाग लिया. इस दौरान कुल 56 वाहनों की जांच की गई. जिसमें नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 20 वाहनों का चालान काटा गया और कुल 40,500 रूपये का जुर्माना वसूला गया. डीटीओ ने बताया कि बिना कागजात, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट और बीमा जैसे मामलों में चालान काटे गए हैं. यह अभियान यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button