


आठ अक्टूबर को मनिका प्रखंड में कुल 10 पत्रकारों ने सदस्यता फॉर्म जमा किया था. नौ अक्टूबर को जिले के बरवाडीह प्रखंड में 18 पत्रकारों ने सदस्यता फॉर्म भरा. 10 अक्टूबर को हेरहंज प्रखंड में कुल 8 पत्रकारों ने सदस्यता फॉर्म जमा किया.
इस सदस्यता अभियान में लातेहार से संजीव गिरी, राजीव मिश्रा, संजीत पांडेय, आशीष वैद्य, विवेक सिंन्हा, रामकुमार बालूमाथ बारियातू के पत्रकारो में जावेद अख्तर, कमरूल आरफी, कौसर अली, शकील जैदी, टिप्पू खान, संतोष सिन्हा, मोहम्मद अरबाज, शशिभूषण प्रसाद, कुतुबुद्दीन, दयानंद प्रसाद, पप्पू कुमार, सतेन्द्र प्रसाद, परमेश पांडेय, अजीत कुमार, पवन कुमार, दिलीप लोहरा, रामप्रीत लोहरा, खुर्शीद आलम म, ददन कुमार समेत अन्य पत्रकार शामिल रहे.