lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍यलातेहार

प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए 23 पत्रकारों ने दिया आवेदन

बालूमाथ (लातेहार)। प्रेस क्लब लातेहार का सदस्यता अभियान रविवार को बालूमाथ स्थित होटल देव इन में चलाया गया. बालूमाथ व बारियातू प्रखंड के 23 से अधिक पत्रकारों ने फॉर्म जमा कर सदस्यता के लिए आवेदन दिया. ज्ञात हो कि सदस्यता अभियान की शुरुआत लातेहार मुख्यालय में होने के पश्चातआठ  अक्टूबर से प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. आठ अक्टूबर को मनिका प्रखंड में कुल 10 पत्रकारों ने सदस्यता फॉर्म जमा किया था. नौ अक्टूबर को जिले के बरवाडीह प्रखंड में 18 पत्रकारों ने सदस्यता फॉर्म भरा. 10 अक्टूबर को हेरहंज प्रखंड में कुल 8 पत्रकारों ने सदस्यता फॉर्म जमा किया. इस सदस्यता अभियान में लातेहार से संजीव गिरी, राजीव मिश्रा, संजीत पांडेय, आशीष वैद्य, विवेक सिंन्हा, रामकुमार बालूमाथ बारियातू के पत्रकारो में जावेद अख्तर, कमरूल आरफी, कौसर अली, शकील जैदी, टिप्पू खान, संतोष सिन्हा, मोहम्मद अरबाज, शशिभूषण प्रसाद, कुतुबुद्दीन, दयानंद प्रसाद, पप्पू कुमार, सतेन्द्र प्रसाद, परमेश पांडेय, अजीत कुमार, पवन कुमार, दिलीप लोहरा, रामप्रीत लोहरा, खुर्शीद आलम म, ददन कुमार समेत अन्य पत्रकार शामिल रहे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button