SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत

लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक (करकट) में पानी से भरे एक गड्डे में डुबने से एक पांच वर्षीय बच्‍चे की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर की है. बच्‍चे की पहचान फैज अली, पिता वजीर अंसारी के रूप में की गयी है. बताया है कि फैज अली अपने छोटे भाई और छोटी बहन के साथ पढ़ने आंगनबाड़ी केद्र जा रहा था. रास्‍ते में मुर्गा फार्म के पास एक गड्डा था और बरसात में उसमें पानी भर गया था. आंगनबाड़ी जाते समय फैज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा. बच्‍चों के द्वारा शोर मचाये जाने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और बच्‍चे को बाहर निकाला. उसे तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया. जांच के बाद चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक बच्‍चे के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि उस रास्ते से दर्जनों बच्चे स्कूल आते- जाते हैं और मुर्गा फार्म के मालिक अजय साहू पहले भी गड्डे को भरने को बोला गया था, लेकिन उन्‍होने नजरअंदाज कर दिया. 15 दिन पहले भी एक बच्‍ची डुब गयी थी. तब एक महिला ने किसी प्रकार उसे निकाला था. अजय साहू ने बताया कि वह अपनी जमीन पर बोरिंग करवा रहे थे, जो फेल हो गया था, बाद में वे वहां एक कुआं का निर्माण करा रहे थे. बरसात के कारण काम बंद था. उन्‍होने बताया कि उन्‍होने अपने खेत में जाली का घेराव भी किये थे, जिसे तोड़ कर लोग आना जाना कर रहे थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button