lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

झारखंड स्‍थापना के रजत जयंती वर्ष पर बेतला में होगा कव्‍वाली का भव्‍य आयोजन: रामचंद्र सिंह

लातेहार। मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस के सिल्वर जुबली पर 19 नवंबर को  लातेहार जिले के बेतला में कव्वाली महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इय आयोजन बेतला नेशनल पार्क के समीप अखरा मैदान में आयोजित किया जायेगा.  विधायक श्री सिंह सोमवार को स्‍थानीय परिषदन में प्रेस वार्ता को संंबोधित कर रहे थे.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

उन्‍होने बताया कि आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान आलम और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. नेशनल सोशल यूथ कमेटी की बेतला–पोखरी–बरवाडीह इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के मशहूर कव्वाल अनीश शाबरी और सिंगर सलमान अली अपनी प्रस्तुति देंगे. विधायक सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना को 25 वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन हमारे पूर्वजों के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि हम सबकी जवाबदेही है कि झारखंड के विकास और शिक्षा को प्राथमिकता दें तथा अंतिम व्यक्ति तक जागरूकता पहुंचायें. उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कें बन रही हैं, लेकिन दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए लोगों को रक्तदान जैसे मानवीय कार्यों में आगे आना चाहिए. ब्लड देने से बड़ा कोई उपकार नहीं हो सकता, इससे कई परिवार उजड़ने से बच जाते हैं. उन्‍होने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए विधायक सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भी समुदायों के बीच एकता का संदेश फैलाना है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन क्षेत्र में भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं. विकास कार्यों को लेकर उन्होंने बताया कि दोसा ग्रेड वन सड़क को पीएससी में और कई पीसीसी सड़कों को कालीकरण में तब्दील किया गया है. फॉरेस्ट विभाग की पाबंदियों के कारण सड़क चौड़ीकरण में दिक्कतें आ रही हैं, जबकि एक भी पेड़ नहीं काटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लातेहार जिला के विकास की असली दिशा पर्यटन को बढ़ावा देने में है, क्योंकि यहां खनिज संसाधन कम हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण बेहद जरूरी है. माइनिंग प्रभावित क्षेत्रों को लेकर विधायक ने स्पष्ट कहा कि स्थानीय लोगों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. यदि किसी प्रकार की ठगी होती है तो हम चुप नहीं बैठेंगे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button