लातेहार। प्रयागराज संगम में कुंभ मेला का शुभारंभ हो चुका है. मंगलवार को महानिर्वाण व जूना अखाड़ा समेंत कई अखाड़ों के साधु संत व नागा बाबाओ ने अमृत स्नान किया. इधर, लातेहार जिला मुख्यालय से भी 40 सदस्यीय श्रद्धालुओं का एक जत्था स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ है.
विज्ञापन
इसका नेतृत्व सूरज देव भगत व प्रबंधन कन्हाई पासवान कर रहे है. जत्था में शामिल तीर्थ यात्रा न्यास के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह हमसबों लिए सौभाग्य की बात है. पूर्ण कुंभ प्रत्येक 12 साल में एक बार लगता है और इस बार 144 सालों के बाद कई अदभूद संयोग बन रहा है.
विज्ञापन
उन्होने कहा कि इस कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. वहां रहने व खाने तक की नि:शुल्क व्यवस्था है.