


श्री सिंह ने सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात कर इस जनसंवाद की जानकारी दी और उन्हें इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने का न्यौता दिया. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि सांसद महोदय ने अपनी सहमति दी है और इसे एक सकारात्मक पहल बताया है. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में अब तक पंचायत स्तर की समस्याओं, मांगों और विकास प्रस्तावों को एक साझा मंच पर लाकर सीधे सांसद के समक्ष रखने का यह पहला अवसर है.
सुभाष सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की बात सामूहिक, सम्मानजनक और दस्तावेज़ी रूप में रखी जाए, उन्हें एक सशक्त संगठक और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करती है. उन्होने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरे जिले में तेजी से चल रही हैं और पंचायत प्रतिनिधियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने में युवा नेता एवं समाजसेवी मिलन शुक्ला की भी सक्रिय भूमिका सराहनीय है. वे लगातार विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर कार्यक्रम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. 