lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

पंचायत स्‍तर के जन प्रतिनिधियों का जनसंवाद कार्यक्रम आठ फरवरी को, सांसद को न्‍यौता दिया

लातेहार। आगामी आठ फरवरी शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर भवन में पंचायत स्‍तर के जन प्रतिनिधियों का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उम्‍मीद की जा रही है कि यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं  बल्कि पंचायत व्यवस्था और संसदीय लोकतंत्र के बीच एक मजबूत सेतु स्थापित करने की दिशा में एक दूरदर्शी और ऐतिहासिक पहल साबित होगा. इस जनसंवाद कार्यक्रम की अगुवाई मायापुर पंचायत के मुखिया एवं लातेहार जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह कर रहे हैं. सुभाष सिंह ने पहली बार जिले के सभी पंचायत मुखियाओंं और अन्‍य पंचायत स्‍तरीय जन प्रतिनिधियों को संगठित रूप में सांसद से सीधे संवाद का अवसर देने का साहसिक कदम उठाया है.  श्री सिंह ने सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात कर इस जनसंवाद की जानकारी दी और उन्‍हें इस कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि शिरकत करने का न्‍यौता दिया. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि सांसद महोदय ने अपनी सहमति दी है और इसे एक सकारात्‍मक पहल बताया है. श्री सिंह ने कहा कि  झारखंड में अब तक पंचायत स्तर की समस्याओं, मांगों और विकास प्रस्तावों को एक साझा मंच पर लाकर सीधे सांसद के समक्ष रखने का यह पहला अवसर है. सुभाष सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की बात सामूहिक, सम्मानजनक और दस्तावेज़ी रूप में रखी जाए, उन्हें एक सशक्त संगठक और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करती है. उन्‍होने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरे जिले में तेजी से चल रही हैं और पंचायत प्रतिनिधियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने में युवा नेता एवं समाजसेवी मिलन शुक्ला की भी सक्रिय भूमिका सराहनीय है.  वे लगातार विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर कार्यक्रम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button