SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

डीडीसी की एक विजिट से बदली जिला परिषद बस स्टैंड की सूरत

कमरूल आरफी.
बालूमाथ (लातेहार)।  ‘कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, बस एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’ दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों को साकार होता हुआ देखने की ख्वाहिश रखते हैं, तो एक बार अवश्य आपको जिला परिषद द्वारा संचालित बालूमाथ बस स्टैंड का मुआयना करना चाहिए.

Advertisement

अगर आप एक पखवाड़े पहले उस जगह पर गए हों और आज जाते हैं तो पहले और आज की स्थिति में बड़ा बदलाव महसूस कर पाएंगे. जहां पहले पूरे परिसर के लगभग हिस्से पर मालवाहक ट्रक व हाइवा का कब्जा रहता था, जिससे बसें स्टैंड के बाहर से ही यात्रियों को उतारती और सवार करती थी, बस पड़ाव परिसर में अनाधिकृत दुकान व गुमटियां अपना निरन्तर विस्तार कर रही थीं, गंदगी और कचरे का अंबार लगा रहता था, यात्री शेड और चबूतरे पर मुसाफिरों के बजाय होटल संचालक कब्जा जमाए बैठे थे. एक पखवाड़े पहले की ये समस्याएं अब इनमें अधिकतर समाधान का रूप ले लीं हैं. मालवाहक ट्रक व हाइवा से बस स्टैंड परिसर मुक्त हो गया है. परिसर में अनाधिकृत दुकान व गुमटियां हटा दी गई हैं.

Advertisement

गंदगी और कचरे को लगभग सफाई करा दी गई है. यात्री शेड और चबूतरे अब मुसाफिरों के इस्तेमाल में आ रही हैं. सबसे बड़ी समस्या का समाधान ये हो गया कि बसें जो पर्याप्त जगह नहीं होने की वजह से सड़क पर ही रुकती थीं, अब बस पड़ाव में आकर रुकती हैं. जिससे यात्रियों को उतरने और सवार होने में सहूलियत हो रही हैं. अचानक आए इस बदलाव के बड़े कारक हैं, लातेहार जिले के युवा और होनहार उप विकास आयुक्त 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सैयद रियाज अहमद पांच सितंबर को उन्होंने प्रशासनिक आमले जिनमें एसडीपीओ विनोद रवानी, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, बीडीओ सोमा उरांव, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार शामिल हैं के साथ जिला परिषद बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में बस स्टैंड की स्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए अनियमित तरीके से परिसर में खड़े मालवाहक ट्रक व हाइवा को अविलंब हटाने, अनाधिकृत दुकान व गुमटियां को हटाने, यात्रीशेड व चबूतरे को कब्जाए होटल संचालकों से मुक्त कराने, सड़क के बजाय बस स्टैंड में यात्री बसों के ठहराव व यात्रियों को उतरने व बस पर सवार होने की सुविधा देने, बस स्टैंड परिसर को कचरा मुक्त करने व साफ सफाई की उचित व्यवस्था कराने के साथ साथ सुधार के अन्य उपाय लागू कराने का आदेश स्थानीय प्रशासन व बस स्टैंड के संवेदक को दिया था. जिसका नतीजा ये हुआ कि दूसरे दिन ही प्रशासन व संवेदक हरकत में आ गए. जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने बस स्टैंड का निरीक्षण कर मालवाहक ट्रक व हाइवा को तुरन्त हटाने का आदेश दिया. नहीं हटाने की स्थिति में दंडित करने की बात कही. निर्धारित बस स्टैंड के बजाय थाना चौक पर रुकने वाली यात्री बसों को आर्थिक दंड लगाया. बसों का ठहराव हर हाल में निर्धारित बस स्टैंड में किए जाने का अल्टीमेटम दिया. उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद के आदेश पर अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे दुकानें व गुमटियों को हटवाया गया. पूरे परिसर से कचड़ों को साफ कराया गया. सकारत्मक बदलाव यह हुआ कि बस स्टैंड की अधिकतर समस्याएं जिसके समाधान के प्रति लोगों में निराशा का भाव था, समाधान होता प्रतीत होने लगा. बड़ी आबादी जो नियमित रूप से सफर करते हैं, और जिनकी यात्रा का माध्यम यात्री बस हैं. दिल से जिले के उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने आशीर्वाद और दुआएं दे रहे हैं. अधिकतर यात्रियों का कहना है कि व्यवस्था को दुरूस्त करना इस बात पर निर्भर करता है कि जो व्यवस्थापक हैं, उनकी मंशा और काम करने की पद्धति क्या है. उनके प्रयास से आम आदमी को कितना फायदा मिल पा रहा है. डीडीसी ने जो पहल किया, उसके सार्थक परिणाम प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिल रहा है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button