अपराधझारखंडबरवाडीहब्रेकिंग न्यूज़लातेहार
ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार, गया जेल

लातेहार। जिले की बरवाडीह पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल (जेएच 03 एन–3359) से एक व्यक्ति पलामू से ब्राउन शुगर खरीद कर बिक्री के लिए बरवाडीह ले जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बरवाडीह अनुमंडल पदाधिकारी भरत राम के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.

छापामारी दल ने कुटमू चौक के पास घात लगाए बैठी थी. इसी दौरान डालटनगंज से बरवाडीह की ओर एक बाइक आता दिखाई दिया. पुलिस बल को देखते ही बाइक सवार काफी तेजी में पीछे की ओर बाइक घुमा कर भागने लगा. पुलिस की टीम ने पीछा कर युवक को दबोचा् तलाशी लेने पर पास से ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा. पूछताछ मे उस युवक की पहचान खुरा ग्राम निवासी स्व विद्या प्रसाद के पुत्र विपिन कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी.

उसके पास से ढाई ग्राम ब्राउन शुगर, एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं एक बाइक कब्ज किया गया है. बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक कई महीनों से ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहा था और कई तस्करों के गिरोह से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया गिरफ्तार युवक के पास कई तस्करों का जानकारी मिली है् पुलिस शीघ्र ही उन सभी को गिरफ्तार कर लेगी.

विपिन कुमार को लातेहार जेल भेज दिया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी अनुप कुमार, एसआई सुनील कुमार मंडल, एसआई अनुराग कुमार, आरक्षी 716 पिथौ सोरेन, आरक्षी 240 अरुण सिंह समेत कई जवान शामिल थे.



