lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

युवक ने बुजुर्ग के सिर पर किया टांगी से हमला, गंभीर रूप से घायल

 

लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम परहाटोली में नशे मे धुत एक युवक ने एक बुजुर्ग के सिर पर टांगी से वार कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका प्राथमकि इलाज कर रिम्‍स रेफर कर दिया गया. नशे में धुम शिशुपाल घासी पिता त्रिभुवन घासी ने बुजुर्ग बज्जू घासी पिता देवचन घासी (60) को पीछे से सिर पर टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के संबंध में घायल बुजुर्ग के भतीजे अकलेश्वर राम एवं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बज्जू घासी बुधवार की सुबह आठ बजे नदी से स्नान कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से अचानक शिशु पाल घासी ने टांगी से उनके सिर पर वार कर दिया. हमले के बाद बुजुर्ग ने शोर मचाया तो उसकी  आवाज सुनकर भतीजा एवं ग्रामीण मौके पर दौड़े और किसी तरह उन्हें बचाया. घायल अवस्था में बुजुर्ग को तत्काल महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ अमित खलखो ने प्राथमिक उपचार किया.  उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया.  ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख आरोपी युवक मौके से फरार होने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बताया कि वह पूरा दिन नशे की हालत में रहता है.  ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button