


इस जीत को संगठन में उनके मजबूत जनाधार और कार्यकर्ताओं के विश्वास का परिणाम माना जा रहा है. संगठन के अन्य पदों पर भी चुनाव संपन्न हुए. लातेहार विधानसभा से शहादत हुसैन उर्फ टिंकू बाबू को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. जबकि मनिका विधानसभा से ओमप्रकाश यादव को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.
इसके अलावा इमरान अंसारी को युवा कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. चुनाव परिणाम आने के बाद अमित यादव ने सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का कार्य करेगें. उन्होने कहा कि युवाओं की आवाज को संगठन और सरकार तक पहुंचाने का कार्य वे प्राथमिकता के साथ करेगें. 