
महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड के रेंगाई पंचायत के जामटोली गांव में 80 वर्षीय इतवारी ठिठियो को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है. जबकि वह कई बार प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगा चुकी है. शिविरों मे भी उन्होने अधिकारियों को अपनी पीड़ा बतायी है, बावजूद उसे अब तक पेंशन नहीं मिल पा रहा है. बुजुर्ग महिला के नाती ने बताया कि अभी तक उसकी नानी को वृद्धा पेंशन नहीं मिला है. आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग महिला और उसका परिवार कई बार विभागीय कर्मचारियों से संपर्क कर चुका है, लेकिन न तो फ़ॉर्म भरा गया और न ही किसी अधिकारी ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में रुचि दिखाई. पूरा परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. दवा, भोजन और बुनियादी जरूरतों के लिए प्रतिदिन संघर्ष कर रहा है. उन्होने उपायुक्त से इस मामले में पहल करने का आग्रह किया है.





