बालुमाथ
आंगनबाड़ी सेविका चयन का किया गया विरोध, फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज लगाने का आरोप


बालूमाथ (लातेहार)। बाल विकास परियोजना कार्यालय, बालुमाथ के अधीन हेरहंज प्रखंड मुख्यालय के हेरहंज महतो टोला आंगनबाड़ी केंद्र भवन में सेविका व सहायिका चयन के लिए बुधवार को आमसभा का आयोजन किया गया. पिछड़ा वर्ग- दो के लिए आरक्षित सेविका पद के लिए आमसभा में कुल आठ आवेदकों ने आवेदन समर्पित किया. जिसमें कुछ लोगों के द्वारा पोषक क्षेत्र से बाहर व पिछड़ा वर्ग क एक उम्मीदवार होने पर विरोध किया गया.

जिसके बाद तीन आवेदन को निरस्त कर दिया गया. हैरानी तो तब हुई जब जून माह में सेविका चयन के लिए आयोजित आमसभा में इंटर पास अभ्यर्थी के रूप में आवेदन करने वाली नीलम कुमारी पति सुरेश यादव के द्वारा आज की आमसभा में स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ आवेदन किया गया. इस पर उपस्थित लोगों ने प्रतिकार भी किया. मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए आपत्तियों के साथ जिला को अग्रसारित किया जाएगा. अगर शैक्षणिक योग्यता फर्जी पाया जाता है तो दूसरी वरीयता की अभ्यर्थी का चयन कर लिया जाएगा.





