लातेहार
एएनएम पर लापरवाही बरतने का आरोप, प्रसव के दौरान नवजात की मौत


उस समय केंद्र में ताला लगा हुआ था. आरोप है कि परिजनों के एएनएम से बार-बार संपर्क करने की कोशिश करने के बाद भी उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही केंद्र पर पहुंचीं. सोहबतिया तकरीबन दो घंटे तक केंद्र के बाहर दर्द से तड़पती रही. बाद में परिजनों ने उसे ले कर लातेहार सदर अस्पताल पहुंचे. यहां प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई. परिजन कामेश सिंह का आरोप है कि एएनएम कल्पना सिंह और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई.
अगर केंद्र ने समय पर इलाज मुहैया कराया होता, तो शायद यह घटना नहीं होती. कामेश ने आगे कहा हम दो घंटे तक केंद्र पर खड़े रहे, एएनएम को कई बार बुलाया, लेकिन एएनएम नहीं आई.