राज्य
छात्रो को दी गयी फाइलेरिया रोधी दवाइयां


लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर पूरे जिल में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पिछले 10 अगस्त को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह व उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने इस अभियान का शुभारंभ किया था. इसी दौरा शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अम्वाटिकर में मंगलवार को फाइलेरिया रोधी दवाइयों का सेवन विशेष सर्तकता बरते हुए छात्रों को कराया गया. इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 100 छात्रों को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा खिलाई गई. कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें छात्रों को दवा सेवन के महत्व और फाइलेरिया रोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई.

स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है और समय पर उपचार व सावधानी से इससे बचा जा सकता है. विद्यालय प्राचार्य ने छात्रों से दवा नियमित रूप से लेने और घर पर भी परिवारजनों को इस संबंध में जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षकगण, स्वास्थ्यकर्मी और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे.




