
लातेहार। चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने लातेहार जिले के विभिन्न विभागों के लिए अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है। इस नियुक्ति के माध्यम से जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और विकास कार्यों में गति लाने का प्रयास किया गया है।

सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह (जिला सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला महामंत्री) ने सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है।

नियुक्त प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से आर.ई.ओ विभाग के लिए राकेश दुबे, भूमि संरक्षण के लिए वंशी यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार के लिए विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, समाज कल्याण हेतु कल्याणी पाण्डेय, विद्युत विभाग में कन्हाई सिंह, आपूर्ति विभाग में कौशल किशोर प्रसाद उर्फ मंटु साहू, महिला एवं बाल विकास में शिल्पा कुमारी, कृषि एवं पशुपालन में महेश सिंह, आईटीडीए में नवाहिर उरांव, परिवहन में दीपक कुमार यादव, पेयजल एवं स्वच्छता में शिवमंगल सिंह और नगर पंचायत में आनंद कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. सांसद कालीचरण सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि वे जनता से सीधे जुड़कर पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ कार्य करें.




