लातेहार। आर्ट ऑफ लिविंग का मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आगामी आठ जनवरी से 11 जनवरी तक लातेहार में आयोजित किया जायेगा. इसमें आर्ट ऑफ लिविंग की नेशनल ट्रैवल टीम के सदस्यों के द्वारा लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिया जायेगा.
Advertisement
टीम में स्वामी अमृतानंद, सागर कुमार, विवेक बंसल, डा मीनाक्षी गुप्ता, हर्ष सैनी, पुष्पा व्यास, श्रेया अरोड़ा, आर्यमान, सुनीता राय, मानस तुलस्यान, मुकेश पांडेय, डा उमेश, कमलेश मिश्रा व ज्योति चौधरी शामिल हैं.
Advertisement
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक मानस तुलस्यान ने बताया कि 45 मिनट के इस शिविर में कैसे तनाव व चिंता को दूर करें इसके बारे में जानकारी दी जायेगी. मानसिक शांति और सुकून का अनुभव, बेहतर नींद और ऊर्जा में बढ़ोतरी, ध्यान और एकाग्रता में सुधार, खुशहाल और आनंदमय जीवन, मेडिटेशन का सकारात्मक अनुभव और विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया का परिचय आदि की जानकारी दी जायेगी. उन्होने अधिक जानकारी के लिए 82714 97093 मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की अपील की है.