lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

पत्रकारों पर हमला राज्‍य सरकार की नाकामी: रघुवर दास 

लातेहार। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लातेहार के बालूमाथ में पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद गुप्‍ता पर हुए हमले की निंदा की है. उन्‍होने कहा कि इस राज्य में न तो जनता सुरक्षति है और ना ही वकील और ना ही डॉक्टर व पत्रकार ही सुरक्षित हैं. झारखंड की जनता ने अलग राज्य के लिए आंदोलन इसलिए नहीं किया था कि आज इस स्थिति का सामना करना पड़े. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में कोल सिंडिकेट, बालू सिंडिकेट और गिट्टी सिंडिकेट को खुला संरक्षण मिला हुआ है. इस कारण  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर हमले जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.

दास ने बालूमाथ के पत्रकार पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार अविलंब कार्रवाई करे और दोषियों को कठोर सजा दिलाए. उन्‍होने इसे सरकार की नाकामी बताया. उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है और समानांतर सरकार के रूप में कोल माफिया, पत्थर माफिया और बालू माफिया हावी हैं. यही कारण है कि अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व राज्‍यपाल ने कहा कि अगर सरकार पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहती है तो लोकतंत्र कमजोर होगा. उन्होंने पीड़ित पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button