SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

विश्व आत्महत्या निवारण दिवस पर निकली जागरूकता रैली

लातेहार। 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के अवसर पर प्रात: नौ बजे से  सिविल सर्जन कार्यालय, लातेहार से आत्महत्या के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement

यह रैली सदर अस्पताल परिसर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों तथा समाहरणालय मोड़ तक गयी और वापस अस्पताल परिसर पहुंची.  रैली में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, डीपीएम निर्मल दास, लिपिक करुणेश कुमार, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सोनाली मंजू सिंकु एवं जिला परामर्श नागेंद्र कुमार मौजूद रहे.

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथों में जागरूकता से संबंधित स्लोगन वाली तख्तियां लेकर लोगों को आत्महत्या की समस्या और इससे निपटने के उपायों के प्रति सजग किया. सिविल सर्जन डॉ. खलखो ने कहा कि आत्महत्या एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या है, जिसे केवल चिकित्सा से नहीं, बल्कि सामाजिक सहयोग और जागरूकता से भी रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि समय पर सही परामर्श, भावनात्मक समर्थन और परिवार का साथ आत्महत्या जैसे कदमों को रोका जा सकता है.

 कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा लोगों को तनाव प्रबंधन, डिप्रेशन के लक्षण और सहायता लेने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आत्महत्या रोकथाम के लिए भविष्य में और भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है.

 

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button