LPS
alisha
लातेहार

पिछड़ा आयोग के सदस्‍य ने मंत्री का स्‍वागत किया

लातेहार। राज्‍य पिछड़ा आयोग के सदस्‍य लक्षमण यादव ने सूबे के पेयजल व स्‍वच्‍छता तथा उत्‍पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद को बुके भेंट कर स्‍वागत किया. मौके पर राजद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्‍य रंजीत यादव मौजूद थे.

विज्ञापन

मंत्री श्री प्रसाद बुधवार को लातेहार में सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम के तहत मास्‍टर ट्रेनरों के लिए आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करने लातेहार पहुंचे थे. उनके साथ विभाग के प्रधान सचिव मस्‍त राम मीणा, स्वच्छ भारत मिशन की डायरेक्टर डॉ. नेहा अरोड़ा तथा भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक एवं सलाहकार सी. श्रीनिवासन मौजूद थे. उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने उनका लातेहार में पौधा भेंट कर सम्‍मानित किया था.

विज्ञापन

उक्‍त कार्यक्रम रेलवे स्‍टेशन रोड के  पंडित दिन दयाल उपाध्‍याय नगर भवन में आयोजित किया गया था. श्री यादव ने लातेहार में सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम चलाने के लिए मंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि इस अभियान से लातेहार जिला स्‍वच्‍छ व सुंदर होगा.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button