
बालूमाथ (लातेहार)। सोमवार की सुबह भीषण आगजनी का एक मामला सामने आया है. बरियातू प्रखंड स्थित बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि हॉस्टल के हॉल नंबर पांच में रखे सभी बेड और सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए. हालांकि इस घटना से विद्यालय में पढ़ने वाली करीब 200 छात्राएं सुरक्षित हैं. घटना की सुचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में यह शॉर्ट सर्किट के कारण हुई घटना प्रतीत होती है. हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी भी छात्रा के हताहत होने की खबर नहीं है.
स्कूल के शिक्षक और अन्य कर्मचारी भी पूरी तरह सुरक्षित हैं. केवल हॉस्टल में रखे बेड और कमरे में रखे अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बरियातू बालिका आवासीय विद्यालय में 200 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं. सभी छात्राएं विद्यालय के हॉस्टल में ही रहती हैं. सोमवार की सुबह जब सभी छात्राएं पीटी के लिए हॉस्टल से बाहर मैदान में आई उसी दौरान हॉस्टल से धुआं निकलता देखा गया. जब लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटों से हॉस्टल में रखे सामान को जल चुके थे.




