lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍यलातेहार

सामुदायिक विकास के लिए सीएसआर का दायरा बढ़ायें: किशन रेड्डी

बालूमाथ (लातेहार)। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा संचालित मगध संघमित्रा क्षेत्र के मगध कोल परियोजना का भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी ने शुक्रवार को दौरा किया. इस मौके पर सीसीएल के सीएमडी नीलेंद्र कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारियों ने मंत्री को गुलदस्ता देकर एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया. कोयला मंत्री ने परियोजना के भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement

सीएसआर फंड से होने वाले विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ ने दी. उन्‍होने सीएसआर का दाया सामुदायिक विकास के लिए बढ़ाने का निर्देश दिया. मंत्री ने कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच के साथ-साथ सीएसआर फंड से क्षेत्र का विकास और स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया.

Advertisement

इस दौरान मंत्री ने 25 विस्थापित रैयतों को नियुक्ति पत्र सौंपा. विस्थापित प्रशिक्षित महिलाओं के बीच 10 सिलाई मशीन एवं लारंगा टीम को झारखंडी वस्त्र मांदर आदि सामग्री वितरण किया गया. 15 कॉन्ट्रैक्टर एम्पलाइज को स्‍वच्‍छ पेयजल के लिए आरओ मशीन दी गई. इस दौरान सीसीएल सीएमडी नीलेंद्र कुमार सिंह , एमओसी वीरा रेड्डी, बीसीसीएल मनोज कुमार अग्रवाल डायरेक्टर पीएम प्रसाद एडिशनल सेक्रेटरी एमओसी मनोज कुमार झा, परियोजना पदाधिकारी सदाला सतनारायण , वींपीआर आउटसोर्सिंग कंपनी के जेनरल मैनेजर श्रीनिवासन रेड्डी के साथ साथ सीसीएल कर्मी समेंत सुरक्षा विभाग के लोग मौजूद रहे.

Advertisement
Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button