
बालूमाथ (लातेहार)। बारियातू प्रखंड के अलखडीहा टोला में बुधवार को खेत में काम कर रहे एक किसान को सर्पदंश का शिकार होकर अचेत हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येंद्र उरांव, उम्र 65 वर्ष, पिता स्व. मंगरा उरांव मकई के खेत में कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक विषैले सांप ने उन्हें काट लिया. जिससे वह खेत में ही अचेत हो गए.
जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया. जहाँ चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है. बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.




