

बालुमाथ (लातेहार)। बारियातू व बालूमाथ पुलिस ने संयुक्त रूप से न्यायलय के निर्देश पर थाना कांड संख्या 70/2024 के फरार चल रहे अभियुक्त चतरा के टंडवा निवासी आदेश गंझू के घर कुर्की-ज़ब्ती की कार्रवाई की. आरोपी आदेश गंझू, पिता जतरू गंझू, ग्राम होनहे, थाना टंडवा, जिला चतरा का निवासी है. वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था.

बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि आदेश गंझू के खिलाफ दिनांक 11 जून 2024 को थाना कांड संख्या 70/2024 दर्ज किया गया था. इस कांड में बीएनएस की धारा 126(1), 115(1), 109(1), 324(5), 324(6), 308(3), 308(4) के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 27 और सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत मामला दर्ज है. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय के निर्देश पर कई बार उसके विरुद्ध इश्तेहार जारी कर दीवारों पर चस्पा किया गया.

लेकिन वह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने नहीं गया. अंततः न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को कुर्की-ज़ब्ती की कार्रवाई की गई. इस अभियान में एसआई निर्मल मंडल, जितेंद्र कुमार, एएसआई सुरेश कुमार सिंह, टंडवा थाना के बाबूलाल टोप्पो के अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शस्त्र बल के जवान मौजूद थे.




