कमरूल आरफी.
बालूमाथ (लातेहार)। किसी भी जरूरतमंद को जरूरत के समय रक्त उपलब्ध कराना ही सबसे बड़ी मानवीय सेवा है. बालूमाथ की मुस्लिम यूथ कमिटी बधाई के पात्र हैं. कमिटि मुहम्मद साहब के विलादत बा सआदत के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर सही मायनों में मोहम्मद साहब के सोच को अंजाम देने की कोशिश की है. उक्त बातें ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बालूमाथ स्थित मदरसा परिसर में मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने कही.

उन्होंने कहा कि युवाओं में रक्तदान के लिए जो उत्साह है वो काफी प्रेरक है. इससे पूर्व मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने फीता काट कर किया. मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को शॉल भेंट कर व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ विनोद रवानी ने कहा कि बालूमाथ की धरती सामाजिक सौहार्द की धरती है. मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा मोहम्मद साहब के विलादत के मौके पर हिन्दू भाई भी रक्तदान कर यहां की आपसी सौहार्द का मिशाल पेश किया है.





