राज्य
वन विभाग ने की छापामारी, 35 सखुआ के बोटे बरामद किये
The forest department conducted a raid and recovered 35 Sakhua saplings
लातेहार। वन विभाग की टीम ने छापामारी कर कटाई कर अवैध रूप से रखे गये 35 सखुआ के बोटे बरामद किये हैं. जिले के बारियातू वन क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई और तस्करी की सूचना पर वन विभाग ने यह कार्रवाई की है.
वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना पर एक छापामारी टीम बनायी गयी. वन विभाग की टीम ने बारियातू के गोनिया पंचायत के चुंबा और गड़गोमा गांव के जंगलों में छापेमारी की. इस दौरान 35 सखुआ के कटे हुए बोटे और बल्लियां बरामद की गयी.
Advertisement
बालूमाथ रेंजर नंद कुमार मेहता के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने जंगल में छिपाकर रखी गई लकड़ियों को बरामद कर बारियातू वन कार्यालय लाया. प्रभारी फोरेस्टर मंगल सिंह ने बताया कि तस्करों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जंगलों को बचाने के लिए आगे भी इसी तरह के सख्त अभियान जारी रहेंगे.
Advertisement
Advertisement




