lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

कांगेस का संगठन सृजन कार्यक्रम में तीन पंचायत कमिटियों का किया गया गठन

लातेहार। अखिल राष्‍ट्रीय कांग्रेस कमिटि के निर्देश पर चलाये जा रहे संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम के तहत रविवार को बालुमाथ प्रखंड के तीन पंचायतों में कमिटि का गठन किया गया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू , झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, जिला पर्यवेक्षक पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, सह पर्यवेक्षक ड़ॉ अजय शाहदेव, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के निर्देश पर बालूमाथ प्रखंड के बसिया , मरंगलोइया, मुरपा पंचायत में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से बसिया में असगर अंसारी, मरंगलोइया में इकबाल  और मुरपा पंचायत में रियासत अंसारी को ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटि का अध्यक्ष चुना गया.

Advertisement

पंचायतों में 12 सदस्यीय कमिटि का भी गठन किया गया. बालूमाथ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो आमिर हयात ने बैठक की अध्‍यक्षता की. उन्‍होने कहा कि कांग्रेस के मजबूती के लिए यह संगठन सृजन अभियान चलाया गया है. हम सभी कांग्रेसजन की यह जिम्मेदारी है कि मजबूत संगठन का निर्माण हो सके. बालूमाथ पूर्वी मंडल अध्यक्ष मो अबरार अंसारी ने कहा कि गांव व टोलों से कांग्रेस के पदाधिकारी बनाकर आगे लाने का कार्यक्रम है. नव निर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत किया गया और उन्‍हें प्रमाण पत्र सौंपा गया. मौके पर कांग्रसियों ने कांग्रेस की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया. मौके पर रियासत अंसारी, बिनेसर राम ,मंतिश राम, असगर अंसारी, इकबाल अंसारी, संतोष गांझू, अर्जुन राम, परमोद उरांव, सत्यमउरांव, जागेश्वर, महेंद्र, प्रकाश भगत आदि मौजूद थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button