
बरवाडीह (लातेहार) । बरवाडीह प्रखंंड अंतर्गत पंचायत लात, हरातु एवं चुंगरू में शनिवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, जिला प्रभारी सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधानसभा सभापति व लातेहार विधायक रामचन्द्र सिंह तथा सह प्रभारी डॉ. अजय साहदेव के दिशा-निर्देश पर आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नसीम अंसारी, प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम उपस्थित रहे. इसके अलावा छिपादोहर मंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं पंचायत कमिटियों का गठन कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने की.

इस दौरान पंचायत अध्यक्षों सहित पूरी पंचायत कमिटी का विस्तार किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं लात पंचायत से रामप्रताप तिवारी अध्यक्ष, पूसन सिंह उपाध्यक्ष, वही हरातू पंचायत कृष्णा प्रसाद अध्यक्ष, जगदेव सिंह उपाध्यक्ष, चुंगरू पंचायत कृष्णा प्रसाद यादव अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर उपाध्यक्ष.

अपने संबोधन में कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने कहा हम गांव-गांव में कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे और नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. नवगठित पंचायत कमिटियां कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत आधार देंगी. कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का ख्याल रखती है. हम युवाओं से अपील करेंगे कि वे कांग्रेस से जुड़ें ताकि आने वाले समय में न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश में कांग्रेस की सरकार बने. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।



