SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
झारखंडबरवाडीहलातेहार

मोरवाई और बरवाडीह पंचायत में सृजन मंथन कार्यक्रम सम्पन्न

बरवाडीह (बरवाडीह) । प्रखंड अंतर्गत पंचायत मोरवाई और बरवाडीह में रविवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, लातेहार जिला प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, झारखंड के वरिष्ठ विधायक एवं विधानसभा सभापति रामचंद्र सिंह तथा सह प्रभारी डॉ. अजय शाहदेव के दिशा-निर्देश पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह(पिंटू), अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नसीम अंसारी और प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम उपस्थित रहे। इसके अलावा बरवाडीह प्रखंड प्रभारी विश्वनाथ पासवान, पूर्व उप प्रमुख पंकज गुप्ता, प्रवक्ता प्रेम कुमार, मोरवाई पंचायत मुखिया आशीष सिंह, गोपाल चंद्रवंशी, आरएन यादव, रवीन्द्र राम, शिवानंद तिवारी, सहिद अंसारी, राहुल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पंचायत पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने की. इस दौरान पंचायत अध्यक्षों सहित पूरी पंचायत कमिटी का विस्तार किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मोरवाई पंचायत की नवनियुक्त कमिटी अध्यक्ष विचेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष जयराम सिंह. वहीं बरवाडीह पंचायत की नवनियुक्त कमिटी अध्यक्ष निरंजन सिंह, उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अनिल राम. अपने संबोधन में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने कहा कि हम गांव-गांव में कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे. नवगठित पंचायत कमिटियां कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत आधार देंगी. कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का ख्याल रखती है. हम युवाओं से अपील करेंगे कि वे कांग्रेस से जुड़ें ताकि आने वाले समय में न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश में कांग्रेस की सरकार बने. हम सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी को सशक्त बनाने में अपना योगदान देंगे।

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button