बरवाडीह
खेलो झारखंड 2025-26 का समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित


बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2025-26 प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को रेलवे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ. प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजश्री पूरी एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है और इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. हालांकि इस प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरू के एक भी छात्र-छात्रा की भागीदारी नहीं रही. जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर निराशा व्यक्त की गई.

लोगों ने विद्यालय प्रबंधन से आग्रह किया कि आने वाले समय में बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करें, ताकि उनकी प्रतिभा भी निखर सके. मौके पर जिप सदस्या संतोषी शेखर, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, भाजपा नेता ईश्वरी सिंह, ननदेव सिंह समेत सभी स्कूल के शिक्षकगण मौजूद थे.



