


अतिथियों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर जांच घर का शुभारंभ किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अथर्व जांच घर के शुरू होने से ग्रामीण इलाकों के मरीजों को अब जांच के लिए दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा. अत्याधुनिक जांच सुविधाओं से लैस यह केंद्र क्षेत्र की एक बड़ी जरूरत को पूरा करेगा और आमजन को काफी सहूलियत प्रदान करेगा. कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चन से हुई, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया.
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं गणमान्य अतिथि शामिल हुए. इस पूरे आयोजन का संचालन यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), रविंद्र राम, शिवानंद तिवारी, अनिल सिंह, अवधेश मेहरा समेत कई लोग मौजूद थे.