राज्य
छात्रों ने अवैध रूप से बनाये गये ऑटो स्टैंड हटाने की मांग की, सीओ को सौंपा ज्ञापन
मयंक विश्वकर्मा
बरवाडीह ( लातेहार)। क्रियेटिव कंप्यूटर एजुकेशन के छात्रों ने मंगलवार को बरवाडीह अंचल अधिकारी मनोज कुमार को एक आवेदन पत्र सौंपा. आवेदन में उन्होने कोचिंग संस्थान के सामने बने अवैध ऑटो स्टैंड को हटाने की मांग की.
छात्रों ने बताया कि इस स्टैंड के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अवैध रूप से बने इस ऑटो स्टैंड के कारण वहां अनावश्यक भीड़ बनी रहती है, जिससे पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
खासकर छात्राओं ने असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली भद्दी टिप्पणियों पर चिंता जताई. कहा कि इससे छात्रायें असहज महसूस करती हैं. छात्रों ने अंचल अधिकारी से इस स्टैंड को हटाने की अपील की. अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन पहले भी इस अवैध स्टैंड को हटाने के लिए कदम उठा चुका है. टेंपो चालकों द्वारा फिर से स्टैंड बना लिया गया है.
Advertisement




