

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय के बरवाडीह-मेदिनीनगर मुख्य पथ स्थित धड़धड़ी नदी के समीप सबसे पुराने श्मशान घाट की भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. प्रशासन की चुप्पी के कारण स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी व एसडीपीओ को लिखित आवेदन देकर भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की निष्क्रियता से उत्साहित माफिया लगातार श्मशान घाट की भूमि पर समतलीकरण और भराव कार्य कर रहे हैं. इससे न केवल श्मशान घाट के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न गया है वरन भविष्य में सामाजिक टकराव की भी आशंका बन गई है.

ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के इस मुद्दे पर मौन रह कर भूमि माफियाओं का सहयोग कर रहे हैं. बता दें कि इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार की शाम पुरानी बस्ती में व्यवसायी शिवनारायण प्रसाद उर्फ बबलू की अध्यक्षता में एक आपात बैठक आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि अब चुप इस मामले मे चुप नहीं रहा जा सकता है. यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा.




