SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीहराज्‍य

श्मशान घाट की जमीन पर अतिक्रमण का मामला गहराया, प्रशासन की चुप्पी पर भड़के ग्रामीण

Advertisement

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय के बरवाडीह-मेदिनीनगर मुख्य पथ स्थित धड़धड़ी नदी के समीप सबसे पुराने श्मशान घाट की भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. प्रशासन की चुप्‍पी के कारण  स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. एक सप्ताह पूर्व  ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी व एसडीपीओ को लिखित आवेदन देकर भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की निष्क्रियता से उत्साहित माफिया लगातार श्मशान घाट की भूमि पर समतलीकरण और भराव कार्य कर रहे हैं. इससे न केवल श्मशान घाट के अस्तित्‍व पर खतरा उत्‍पन्‍न गया है वरन भविष्य में सामाजिक टकराव की भी आशंका बन गई है.

Advertisement

ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के  इस मुद्दे पर मौन रह कर भूमि माफियाओं का सहयोग कर रहे हैं. बता दें कि इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार की शाम पुरानी बस्ती में व्‍यवसायी शिवनारायण प्रसाद उर्फ बबलू की अध्‍यक्षता में एक आपात बैठक आयोजित की गई थी.  उन्होंने कहा कि अब चुप इस मामले मे चुप नहीं रहा जा सकता है. यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा.

Advertisement

बैठक में मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने दो दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया. इस पर जनता ने फिलहाल उन्हें मौका देने पर सहमति जताई. बैठक यह निर्णय भी लिया गया कि आपसी सहयोग से नदी की घेराबंदी की जाएगी, ताकि श्मशान भूमि और नदी दोनों सुरक्षित रह सकें. बैठक में ईश्वरी प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद, नवल प्रसाद, गणेश साव, महेंद्र साव, विशुन प्रसाद, अमित सोनी, सुजीत सोनी, राजवर्धन सिंह, रवि सिंह, शशि सिंह, मुखिया प्रत्याशी पूरण सिंह, वार्ड सदस्य सत्येंद्र सिंह, गोलू, ज्ञान, विक्की और रौशन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. 

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button