lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बरवाडीहराज्‍य

जिप सदस्य संतोषी शेखर ने जिला परिषद की बैठक में उठाए कई मामले

बरवाडीह (लातेहार)। मंगलवार को लातेहार समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिला परिषद की बैठक में बरवाडीह प्रखंड में डाक बंगला निर्माण को विभाग के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। वहीं बरवाडीह के बेतला में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से डाक बंगला निर्माण कराया जायेगा.

Advertisement

जिला परिषद की बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा बरवाडीह प्रखंड के प्रभारी आपूर्ति अधिकारी रामनाथ यादव की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए लगातार विवादो में रहने का मामला उठाते हुए उन्हें प्रभार मुक्त कर दूसरे अधिकारी को प्रभार देने की मांग की गई. जिसके बाद जिला परिषद के सचिव सह उप विकास आयुक्त के द्वारा मामले की जांच का आदेश दिए गए.

Advertisement

इसके अलावे संतोषी शेखर ने प्रखंड के मोरवाईकला पंचायत के मंडल में हाई स्कूल बनाने, बरवाडीह पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण करने, प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू विद्यालय के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार करने, प्लस टू स्कूल की भूमि का सीमांकन करवा कर चारदीवारी निर्माण करने, मंगरा के डोरामी में अधूरे मॉडल स्कूल के भवन का निर्माण कार्य पूरा करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त चालक की बहाली करने,

Advertisement

प्रखंड मुख्यालय के बाजार में बाजार समिति के माध्यम से संचालित दुकान के दिवंगत दुकानदारों के आश्रितों को कैंप लगाकर हस्तांतरित करने के साथ सर्वजीत आय से बाजार क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ–साथ राजस्व कर्मी और जन सेवकों की कमी को दूर करने का मामला उठाया.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button