
बरवाडीह (लातेहार)। मंगलवार को लातेहार समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिला परिषद की बैठक में बरवाडीह प्रखंड में डाक बंगला निर्माण को विभाग के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। वहीं बरवाडीह के बेतला में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से डाक बंगला निर्माण कराया जायेगा.

जिला परिषद की बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा बरवाडीह प्रखंड के प्रभारी आपूर्ति अधिकारी रामनाथ यादव की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए लगातार विवादो में रहने का मामला उठाते हुए उन्हें प्रभार मुक्त कर दूसरे अधिकारी को प्रभार देने की मांग की गई. जिसके बाद जिला परिषद के सचिव सह उप विकास आयुक्त के द्वारा मामले की जांच का आदेश दिए गए.

इसके अलावे संतोषी शेखर ने प्रखंड के मोरवाईकला पंचायत के मंडल में हाई स्कूल बनाने, बरवाडीह पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण करने, प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू विद्यालय के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार करने, प्लस टू स्कूल की भूमि का सीमांकन करवा कर चारदीवारी निर्माण करने, मंगरा के डोरामी में अधूरे मॉडल स्कूल के भवन का निर्माण कार्य पूरा करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त चालक की बहाली करने,




