


उन्होंने कहा कि योजनाओं को सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर धरातल पर उतारना ही असली विकास है. बैठक में मनरेगा के तहत लंबित कार्यों, मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, भुगतान में पारदर्शिता बनाए रखने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की वर्तमान स्थिति की भी गहन समीक्षा की गई. बीडीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी केतन गुप्ता, कनीय अभियंता मो राशिद, बाबूलाल उरांव, सहायक अभियंता दिनेश कुमार सिंह, पंचायत सेवक, दीपक यादव, अरविंद कुमार, महेश मुंडा, सुषमा कुमारी, उमेश कुजूर, रामदेव नगेसिया, रोजगार सेवक राजेश प्रसाद, संजय उरांव, मुन्नीलाल उरांव, परमेश्वर उरांव, रेखा कुमारी, सुजीत कुमार, शमशुल हक, सुखदेव भगत, रेखा कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू कुमार, चीकू कुमार, नरेश यादव समेत कई प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे.